Participation in DGFT’s Trade Connect ePlatform – Strengthening Exporter Visibility

  1. Home
  2. CLE
  3. Participation in DGFT’s Trade Connect ePlatform – Strengthening Exporter Visibility

November 24, 2025
CLE/HO/IMD/TRADECONNECT/2025-26

To.
The Members of CLE

Subject: Participation in DGFT’s Trade Connect ePlatform – Strengthening Exporter Visibility
 
Dear Members,

The Directorate General of Foreign Trade (DGFT), Ministry of Commerce & Industry, Government of India, has launched the Trade Connect ePlatform as a single digital platform to support Indian exporters.   Export Promotion Councils (EPCs) and Commodity Boards, including CLE, are integral to the success of this initiative.

We are pleased to inform you of the following important updates and requests from DGFT:

1. Trade Events Worldwide – New Feature

  • EPCs and Commodity Boards can now upload details of globally significant trade events related to their sectors.
  • CLE members are requested to share information on major international trade events so that nodal officers can upload them on the platform.
  1. Source from India – Exporter Profiles
  • All Status Holder members are encouraged to create their profiles under the Source from India service on the Trade Connect ePlatform. With effect from 1st November 2025, all valid IEC’s fulfilling a minimum export realisation of USD 1,00,000 in at least one of the previous three financial years at the time of application will now be eligible to create microsites on Source from India.
  • This facility enables exporters to showcase their products and credentials to international buyers through dedicated micro-pages.
  • Reference: Trade Notice No. 15/2025-26 dated 29 October 2025.(Enclosed)
  1. Social Media Amplification
  • The ePlatform has gained substantial following on LinkedIn (@tradeconnect-dgft), X (@dgftindia), Facebook (@tradeconnectdgft), Instagram (@tradeconnecteplatform), and YouTube (@dgft_india).
  • Members are requested to follow and amplify these posts through their organisation’s official handles.
  • Hyperlinks to the ePlatform (www.trade.gov.in) may also be added to relevant sections of your websites.
  1. Nodal Officer Coordination
  • At CLE, Mr. A. Poorajan, Senior Export Promotion Officer will be the nodal officer for ensuring smooth facilitation/coordination of the above activities. Mobile: + 91 95000 41451, E-mail: epo-imdfairs2@cleindia.com
  • For coordination with DGFT, members may contact:
    Mr. Karan Puri
    Ph: +91 84278 87444
    Email: tradeconnect-dgft@gov.in

Action Points for Members

  • Share details of major international trade events with CLE for uploading on the ePlatform.
  • Status Holder members: Create your exporter profile & create microsites under Source from India.
  • Follow and amplify DGFT’s Trade Connect social media handles.
  • Add hyperlinks to the ePlatform on your official websites.

We look forward to your active participation in strengthening the visibility and competitiveness of Indian footwear leather exports through the Trade Connect initiative of the DGFT.

Best regards,

R. Selvam, IAS
Executive Director
Council for Leather Exports

 

24 नवंबर, 2025
सीएलई/मुख्य कार्यालय/आईएमडी/ट्रेडकनेक्ट/2025-26

प्रति
सीएलई के सदस्य

विषय: डीजीएफटी के ट्रेड कनेक्ट ई-प्लेटफ़ॉर्म में सहभागिता – निर्यातकों की दृश्यता को सुदृढ़ करने हेतु

महोदय/महोदया,
विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार ने भारतीय निर्यातकों के लिए सहायता प्रदान करने हेतु ट्रेड कनेक्ट ई-प्लेटफ़ॉर्म को एक एकीकृत डिजिटल मंच के रूप में लॉन्च किया है। निर्यात प्रोत्साहन परिषदें (EPCs) और कमोडिटी बोर्ड, जिनमें सीएलई भी सम्मिलित है, इस पहल की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
हमें आपको डीजीएफटी द्वारा साझा की गई निम्नलिखित महत्वपूर्ण अद्यतनों एवं अनुरोधों की जानकारी देते हुए प्रसन्नता हो रही है:

  1. विश्व स्तर पर व्यापार आयोजन – नई सुविधा
  • निर्यात प्रोत्साहन परिषदें (EPCs) और कमोडिटी बोर्ड अब अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित वैश्विक महत्व के व्यापार आयोजनों का विवरण प्लेटफ़ॉर्म पर अपलोड कर सकते हैं।
  • सीएलई के सदस्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण व्यापार आयोजनों की जानकारी साझा करें, ताकि नोडल अधिकारी उन्हें प्लेटफ़ॉर्म पर अपलोड कर सकें।
  1. सोर्स फ्रॉम इंडिया – निर्यातक प्रोफ़ाइल
  • सभी स्टेटस होल्डर सदस्यों को ट्रेड कनेक्ट ई-प्लेटफ़ॉर्म पर सोर्स फ्रॉम इंडिया सेवा के अंतर्गत अपनी प्रोफ़ाइल बनाने हेतु प्रोत्साहित किया जाता है। 1 नवम्बर 2025 से प्रभावी, वे सभी वैध IEC धारक, जिन्होंने आवेदन के समय पूर्ववर्ती तीन वित्तीय वर्षों में से किसी एक वर्ष में न्यूनतम USD 1,00,000 का निर्यात साकार किया हो, अब सोर्स फ्रॉम इंडिया पर माइक्रोसाइट बनाने के पात्र होंगे।
  • यह सुविधा निर्यातकों को अपने उत्पादों एवं क्रेडेंशियल्स को अंतरराष्ट्रीय ख़रीदारों के समक्ष समर्पित माइक्रो-पृष्ठों के माध्यम से प्रस्तुत करने में सक्षम बनाती है।
  • संदर्भ: ट्रेड नोटिस संख्या 15/2025-26 दिनांक 29 अक्टूबर 2025 (संलग्न)।
  1. सोशल मीडिया प्रमोशन
  • ई-प्लेटफ़ॉर्म को लिंक्डइन (@tradeconnect-dgft), एक्स (@dgftindia), फ़ेसबुक (@tradeconnectdgft), इंस्टाग्राम (@tradeconnecteplatform) और यूट्यूब (@dgft_india) पर उल्लेखनीय अनुसरण प्राप्त हुआ है।
  • सदस्यों से अनुरोध है कि वे अपने संगठन के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से इन पोस्टों को फ़ॉलो करें एवं प्रसारित करें।
  • अपने आधिकारिक वेबसाइटों के उपयुक्त अनुभागों में ई-प्लेटफ़ॉर्म (www.trade.gov.in) के हाइपरलिंक भी जोड़े जा सकते हैं।
  1. नोडल अधिकारी समन्वय
  • सीएलई में श्री ए. पूराजन, वरिष्ठ निर्यात प्रोत्साहन अधिकारी, उपर्युक्त गतिविधियों के सुचारू संचालन/समन्वय हेतु नोडल अधिकारी होंगे। मोबाइल: +91 95000 41451 ईमेल:epo-imdfairs2@cleindia.com
  • डीजीएफटी के साथ समन्वय हेतु सदस्यगण निम्न से संपर्क कर सकते हैं:
    श्री करण पुरी
    फ़ोन: +91 84278 87444
    ईमेल:tradeconnect-dgft@gov.in

सदस्यों के लिए आवश्यक कार्यवाही

  • प्रमुख अंतरराष्ट्रीय व्यापार आयोजनों का विवरण सीएलई को उपलब्ध कराएँ, ताकि उन्हें ई-प्लेटफ़ॉर्म पर अपलोड किया जा सके।
  • स्टेटस होल्डर सदस्य: अपनी निर्यातक प्रोफ़ाइल तैयार करें एवं सोर्स फ्रॉम इंडिया के अंतर्गत माइक्रोसाइट बनाएं
  • डीजीएफटी के ट्रेड कनेक्ट सोशल मीडिया हैंडल को फ़ॉलो करें एवं प्रसारित करें।
  • अपनी आधिकारिक वेबसाइटों पर ई-प्लेटफ़ॉर्म के हाइपरलिंक जोड़ें।

हम डीजीएफटी की ट्रेड कनेक्ट पहल के माध्यम से भारतीय पादुका एवं चर्म निर्यात की दृश्यता एवं प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने में आपके सक्रिय सहयोग की अपेक्षा करते हैं।

सादर,
आर. सेल्वम, भा.प्र.से.
कार्यकारी निदेशक
चर्म निर्यात परिषद

 

Trade Notice

Menu